
जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति के बाद जंबो जू जम्मू कश्मीर से एक हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा लेकर वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के डॉक्टर अरविंद माथुर एवं उनकी टीम जयपुर पहुंची है। जानकारी के अनुसार हिमालयन ब्लैक बियर जोडे को पहले दिन रोटी, दूध, सेव, शहद सहित पूरी डाइट दी गई।
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के वन्य जीव ट्रांसपोर्टेशन प्रोटोकॉल के अनुसार हिमालयन ब्लैक बियर के पिंजरे को विशेष रूप से तैयार किया गया था, ताकि परिवहन के दौरान वन्य जीव किसी भी प्रकार के स्ट्रेस एवं शाॅक में नहीं आए ।ट्रांसपोर्टेशन के दौरान वन्यजीवों के स्वास्थ्य व्यवहार एवं खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा था। करीब नौ वर्ष के बाद अब नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हिमालय ब्लैक बियर आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
राजस्थान में केवल नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ही स्लॉथ बियर का पिछले वर्षों में तीन बार सफल प्रजनन हो रहा है एवं अभी तक पांच भालू के बच्चे राजस्थान में प्रथम बार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हो चुके हैं। उम्मीद है कि हिमालयन ब्लैक बियर के आने के बाद भी इसका सफल प्रजनन एवं संरक्षण हो पाएगा एवं पार्क में एक नई प्रजाति के आने से यह पर्यटकों के आकर्षण का भी केंद्र रहेगा।
उधर जम्मू कश्मीर से आया स्टाफ रविवार को यहां से एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत तीन मादा जरख, दो मादा घड़ियाल और दो मादा मगरमच्छ लेकर जम्मू कश्मीर स्थित जंबो जू के लिए रवाना होंगे।
डॉ. अरविंद माथुर के अनुसार नर हिमालयन भालू की उम्र ढाई साल है एवं मादा हिमालयन भालू की उम्र लगभग पौने दो वर्ष है। अभी इन वन्य जीवों को तीन हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखा गया है, ताकि नए वातावरण में वह अनुकूल हो जाए।
जहां उनकी चौबीस घंटे सघन मॉनिटरिंग एवं निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा एवं साथ ही विभिन्न सैंपल्स लिए जाएंगे। उसके बाद ही इसको पर्यटक पार्क के एंक्लोजर नंबर वन में देख सकेंगे। इस टीम में पार्क के सुरेंद्र सिंह एवं गोपाल मीणा केयरटेकर भी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran)