Bihar

आजादी उत्सव कार्यक्रम में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

भागलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर और एक्शन एड एसोसिएशन (बिहार) की ओर से स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग के प्रांगण में दो ग्रुप में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। चित्रकला अंतर्गत ग्रुप ए का विषय आजादी से संबंध में तथा ग्रुप बी का विषय जलवायु परिवर्तन से संबंधित तथा भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप ए का विषय हमारा संविधान तथा ग्रुप बी में युद्ध का पर्यावरण पर असर था।

आयोजित ग्रुप ए चित्रकला में प्रथम इम्पल पब्लिक स्कूल की सुहानी कुमारी, द्वितीय इम्पल पब्लिक स्कूल आयुषी कुमारी और तृतीय इम्पल पब्लिक स्कूल की कयामत स्तर पर रहे। इम्पल स्कूल के नाजिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं ग्रुप बी में इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की महरीन कामरान, द्वितीय इम्पल पब्लिक स्कूल की स्पर्श कुमारी, तृतीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की अलीशा परवीन और इम्पल पब्लिक स्कूल की दीक्षा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

भाषण प्रतियोगिता ग्रुप ए में इम्पल पब्लिक स्कूल के अनुराग कुमार द्वितीय इम्पल पब्लिक स्कूल हरिओम कुमार और तृतीय इम्पल पब्लिक स्कूल के क्रमशः कृतिका कुमारी और मोहम्मद अमीरुद्दीन अंसारी जबकि ग्रुप बी में उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की जोहरा जबीं, द्वितीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की कयामत खानम और तृतीय वारसी इंग्लिश एकाडमी की काजल कुमार और इम्पल पब्लिक स्कूल की ऋचा कुमारी स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ जयंत जलद थे।

मौके पर गांधी विचार विभाग के उमेश नीरज, रामचंद्र, उमेश कुमार जनप्रिय के अध्यक्ष संजय कुमार, गौतम कुमार, कार्यक्रम संयोजक रेखा कुमारी, बाबूलाल कुमार पासवान, निहारिका नंदनी, राजेश कुमार, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top