
जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कला जब राष्ट्रभक्ति से जुड़ती है, तब वह केवल रंगों का मेल नहीं रहती, बल्कि वह एक विचार बन जाती है, विकसित भारत का विचार। इसी विचार को साकार करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान द्वारा शनिवार को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दीप प्रज्वलन कर किया, जो नई आशाओं और ऊर्जा का प्रतीक बना। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों के साथ कैनवास साझा कर, केसरिया रंग में कमल का फूल उकेरा, यह दृश्य ना केवल प्रेरणादायक था, बल्कि प्रतिभागियों के उत्साह में अभूतपूर्व वृद्धि का कारण भी बना।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को सही दिशा देना और उन्हें भारत के विकासशील स्वरूप से जोड़ना था। आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं युवाओं के बीच बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर राष्ट्रीय विकास में भागीदार बनाया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। देश को आत्मनिर्भर बनाना केवल सरकार का दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि उत्पादन, विपणन और उपभोग सभी स्तरों पर हम वोकल फॉर लोकल को अपनाएं, तो निश्चित ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना संभव है। राठौड़ ने इस पहल में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए हुए विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं ललित कला के उदीयमान चित्रकारों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता से विकसित भारत, खुशहाल भारत, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल युग का भारत और मोदी युग की प्रगति जैसे विषयों को जीवंत चित्रों के माध्यम से कैनवास पर उतारा। हर रेखा, हर रंग और हर चित्र में भारत की आशाओं, उपलब्धियों और भविष्य की आकांक्षाओं की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। चित्रों में आधुनिक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, तेज़ी से हो रहे परिवर्तन, सांस्कृतिक गौरव और नवाचार की अद्भुत संगति देखने को मिली।
कार्यक्रम में अभियान संयोजक अनीता कटारा, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल, सह संयोजक प्रेम सिंह बनवास, निमिषा गौड, सारिका चौधरी, डॉ चन्द्रदीप हाड़ा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की कलाकृतियों की मुक्त कंठ से सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में संदीप सुमहेन्द्र, राजेंद्र प्रसाद, संजय जांगिड़, ललित शर्मा, राजेश शर्मा बतौर निर्णायक रहे और अतिथि कलाकार संत कुमार विश्नोई, लाल चंद कलवानियाँ, कुबेर सिंह नरुका, आकाश जांगिड़ रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में 21 हजार रुपये प्रथम पुरस्कार गोविंद माहेश्वरी, 11 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार प्रतिष्ठा यादव और 5 हजार रुपये तृतीय पुरस्कार जितेंद्र माहवर को प्रदान किया गया। इसके साथ ही दो बाल कलाकारों को 2100—2100 रुपये का बतौर पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर श्रेष्ठ कलाकारों को स्मृति-चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके योगदान को सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
