Uttar Pradesh

ट्रक से कुचल कर दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

दुर्घटना ग्रस्त बाइक
थाने परिसर में  रोते बिलखते परिजन
घटना के बाद थाने में खड़ी ट्रक

जौनपुर,18 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । खुटहन थाना अंतर्गत धमौर नसीबसराय बाजार में गुरुवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी कुमारी श्रेयांशी तिघरा बाजार में किराए के कमरे में रहकर यहां एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। शाम लगभग सात बजे उसके सगे भाई प्रियांशू (18) और आयुष यादव (12) पुत्र गण रंजीत यादव घर से खाद्यान्न व अन्य सामान लेकर बाइक से पहुंचाने आ रहे थे। उक्त बाजार में सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की तहरीर श्रेयांशी ने थाने में दिया है। जिसमें उसने ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है।

थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक कब्जे में ले ली गई है।चालक की तलाश की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top