Haryana

हिसार : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

हिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र में रेल की चपेट में आने से

लगभग 78 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा हांसी—भिवानी रेल लाइन पर

शुक्रवार सुबह औरंगानगर और जीता खेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भिवानी के गांव मिलकपुर निवासी रामकिशन

के रूप में हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि रामकिशन के शरीर के टुकड़े दूर दूर जा

गिरे। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी हांसी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू

की। जीआरपी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बेटों द्वारा की गई।

मृतक के पोते हितेश ने बताया कि उनके दादा रामकिशन सुबह खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान

जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तो अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। रामकिशन

को सुनने में भी थोड़ी कठिनाई थी, जिससे संभवतः उन्हें ट्रेन की आवाज समय रहते सुनाई

नहीं दी। सूचना के बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य

अस्पताल हांसी भिजवाया। इसके बाद मृतक के बेटों के बयान दर्ज करके पोस्टमॉर्टम के बाद

शव परिजनों को सौंप दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top