Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

रेलवे ट्रैक

उरई, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उरई कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट मे आकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार राठ रोड ओवरब्रिज के नीचे बनी रेलवे लाइन की है। मृतक की शिनाख्त उरई के शांति नगर निवासी शिवकुमार के रूप में हुई है।

सोमवार को शिवकुमार रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक वह एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने रेलवे लाइन पर एक युवक का मृत शव पड़ा देखा, तो लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

मिली सूचना पर रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त शिवकुमार के रूप में हुई है परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top