
उरई, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर इलाके में बुधवार की देर रात एक व्यक्ति की इन्वर्टर के करंट से मौत हो गई। बेहोश व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीड़ित की पहचान 37 वर्षीय रोहित बाबू मिश्रा के रूप में हुई है। वह कोंच कोतवाली क्षेत्र के गांव पचीपुरी के मूल निवासी थे और किराए के मकान में रह रहे थे। रोहित बंधन बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। रोहित अपनी पत्नी रागिनी और चार वर्षीीय बेटी स्तुति के साथ रात का खाना खा रहे थे। तभी उनकी मकान मालकिन चंद्रकांति तिवारी ने इन्वर्टर में हुई किसी खराबी की शिकायत करते हुए उनसे मदद मांगी। मदद के लिए रोहित इन्वर्टर की ओर गए। इसी दौरान इन्वर्टर की कटी हुई केबल से उन्हें करंट लग गया। करंट का झटका इतना जबरदस्त था कि वह वहीं गिर पड़े और अचेत हो गए।
छोटी बेटी स्तुति ने जब अपने पिता को जमीन पर गिरा देखा तो वह जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पत्नी रागिनी और आस-पास के पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रोहित बेहोश पड़े हैं। घटना के बाद रोहित को तुरंत उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि करंट का झटका इतना तेज था कि उसकी तुरंत मौत हो गई। रोहित की मौत से पत्नी रागिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
