Haryana

पलवल : केजीपी पर दर्दनाक हादसा : पिकअप-ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, 21 घायल

पलवल में टक्कर लगने के बाद खेत में पलटे वाहन

पलवल, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाण के पलवल जिले में कुंडली–गाजीपुर-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार यूपी के सीतापुर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि 21 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, सभी मजदूर कोसली गांव में फसल काटने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने पीलीभीत के शिवांकर की पिकअप किराए पर ली थी। शनिवार को वे उत्तर प्रदेश से रवाना हुए थे। रविवार देऱ शाम जब पिकअप केजीपी पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खेतों में पलट गए।

ग्रामीणों ने हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सीतापुर निवासी सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। सूचना पाकर चांदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

जांच अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायल मजदूरों के बणान दर्ज कर लिये गये हैं। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top