Jammu & Kashmir

कुपवाड़ा के लालपोरा रांगवार में कुआं साफ करते समय दर्दनाक हादसा, एक की मौत

कुपवाड़ा, 27 जुलाई (हि.स.। कुपवाड़ा जिले के लालपोरा रांगवार इलाके में 25 जुलाई को कुआं साफ करते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार लोग बेहोश हो गए।

बताया जा रहा है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के चलते चारों व्यक्ति अचानक बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत कुएं से बाहर निकालकर उप-जिला अस्पताल कुपवाड़ा ले जाया गया।

एसडीएच कुपवाड़ा में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन 45 वर्षीय मंज़ूर अहमद मीर को 27 जुलाई को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीन घायल दृ 40 वर्षीय गुलाम नबी शेख, 65 वर्षीय गुलाम मोहम्मद मीर, और 45 वर्षीय मोहम्मद रफीक लाची को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ळडब् हंदवाड़ा रेफर कर दिया गया।

प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया गया है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस जैसे मिथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और लोगों को बिना सुरक्षा उपायों के ऐसे संकुचित स्थानों में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top