
नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (रैट्स) परिषद की 44वीं बैठक बुधवार को किर्गिजस्तान के चोलपोन आटा में आयोजित हुई। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।
परिषद ने एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की एक सितंबर को चीन के तियानजिन में हुई बैठक में जारी तियानजिन घोषणा पत्र में किए गए इस हमले की निंदा वाले बयान का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में तियानजिन सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक की अध्यक्षता किर्गिजस्तान ने की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीवी रविचंद्रन ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों- प्रायोजकों, आयोजकों और वित्तपोषकों- को सख्ती से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। रविचंद्रन ने स्पष्ट किया कि दोहरे मापदंड छोड़ते हुए हमें आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।
रैट्स परिषद की इस बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाना था।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
