Madhya Pradesh

सावन के पहले सोमवार पर बम-बम भोले से गूंजे शिवालय

सावन के पहले सोमवार पर बम-बम भोले से गूंजे शिवालय

गुना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । । भगवान शिवजी की विशेष आराधना के लिए पहचाने जाने वाले पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ जी की भक्ति में लीन रहे। इस दौरान अलसुबह से लेकर रात तक शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और बम-बम भोले के जयघोष लगाए जाते रहे। शहर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित भगवान पशुपतिनाथ जी के मंदिर से पालकी यात्रा भी निकाली गई। इसके साथ ही घर-घर में भी भगवान भोलेनाथ जी की आराधना की जाती रही।

भोलेनाथ का किया अभिषेक, पुष्प, बेलपत्र समर्पित

सोमवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शिवालय पहुँचने का क्रम जारी रहा। इस दौरान भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया गया, वहीं उन्हें प्रिय पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, अकौआ सहित दूब अर्पित की गई। शहर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित भगवान पशुपतिनाथ जी मंदिर, हनुमान चौराहा स्थित मंदिर, आदर्श कॉलोनी स्थित मंदिर, पुराने आरटीओ परिसर स्थित भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर, जय स्तंभ चौराहा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, जिला अस्पताल शिव मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, नयापुरा स्थित गोपाल मन्दिर के साथ ही पुलिस लाइन स्थित शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। इसके साथ ही शहर के नजदीक स्थित गादेर गुफा मंदिर, मुहालपुर स्थित मंदिर पर भी भगवान शिवजी की आराधना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। यहां भगवान शिवजी की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया गया।

भगवान पशुपतिनाथ जी ने पालकी में विराजित होकर किया नगर भ्रमण

पवित्र श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जाने वाली पालकी यात्रा के क्रम में पहले सोमवार को शहर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित भगवान पशुपतिनाथ जी मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान पशुपतिनाथ जी को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया। पालकी यात्रा मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे रास्ते श्रद्धालु पालकी को अपने कंधे पर उठाए चलते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top