फर्रुखाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) सरदार बल्लभ पाई पटेल की जयंती पर जिले भर में पदयात्राएं निकाली जाएंगी। यह निर्णय जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में लिया गया। इस मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाये जाने व 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जयंती के अवसर पर जनपद में जिला स्तर व विधानसभा वार जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पदयात्राओं का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पदयात्रा में एम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्कूलों, कालेजों में वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar