
औरैया, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शनिवार को औरैया विधानसभा में पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा में क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्कूली छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। मार्ग में भीखेपुर से गुजरते हुए पदयात्रा अजीतमल कस्बे तक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक अजीतमल परिसर में हुआ। जगह-जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और एकता , समरसता तथा राष्ट्र निर्माण के नारे लगाए। आयोजन का उद्देश्य आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करना और समाज में एकता व सदभाव को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, नगर पंचायत बाबरपुर–अजीतमल की चेयरमैन आशा चक, प्रतिनिधि अखिलेश चक, रजनीकांत शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट और बड़ी संख्या में नागरिक भी पदयात्रा में सम्मिलित हुए और सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पदयात्रा के दौरान लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र की एकता व समरसता को कायम रखने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार