
भोपाल, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पदयात्रा वल्लभ भवन से आरंभ होकर न्यू मार्केट तक निकाली जाएगी। सांसद आलोक शर्मा ने आमजन एवं युवाओं से अधिकाधिक संख्या में पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है।
इस संबंध में सांसद आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पदयात्रा वल्लभ भवन से आरंभ होकर न्यू मार्केट तक निकाली जाएगी। आयोजन का उद्देश्य देश के लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करना और राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामाजिक समरसता के संदेश को व्यापक रूप से जन-जन तक पहुँचाना है।
सांसद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पदयात्रा के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक और सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी, जिनका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकजुटता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समाज में सहयोग, समर्पण और समरसता की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं।” सांसद शर्मा ने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में पदयात्रा में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता के इस संदेश को सशक्त बनाएं।
12 नवंबर को बैरसिया तहसील में आयोजित की जाएगी पदयात्रा
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने तथा सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने, जन-जागरूकता फैलाने के बैरसिया में रुनाहा से नीमखेड़ी तक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर