
—दिल का दौरा पड़ने पर सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
वाराणसी,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जाने-माने शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी अस्पताल में पहुंचे और पंडित छन्नूलाल मिश्र का हाल जाना। परिजनों से बातचीत कर कुलपति ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कुलपति ने चिकित्सकों से भी पंडित जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। आईसीयू में भर्ती पं. छन्नूलाल मिश्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि पं. छन्नू लाल काफी समय से उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित हैं। बीमारी से उनके शरीर में खून की कमी हो गई थी। शनिवार को उनको हार्ट अटैक आया तो परिजन उन्हें लेकर बीएचयू पहुंचे। पंडित जी की पुत्री प्रो. नम्रता मिश्रा के अनुसार पहले मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में पिताजी का इलाज चल रहा था। दिल का दौरा पड़ने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.एसएन संखवार भी पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों के साथ ही हृदय रोग विभाग, चेस्ट विभाग सहित अन्य विभागों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को भी इलाज के लिए दिशा निर्देश दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
