Haryana

सोनीपत:त्याग और अनुशासन से ही बनता है बड़ा खिलाड़ी: पद्मश्री योगेश्वर दत्त

सोनीपत: खेल प्रशिक्षण शिविर समापन में मुख्य अतिथि पद्मश्री योगेश्वर दत्त
सोनीपत: खेल प्रशिक्षण शिविर समापन में मुख्य अतिथि पद्मश्री योगेश्वर दत्त

सोनीपत, 22 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई, सोनीपत में एक माह से चल

रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री योगेश्वर

दत्त रहे। इस शिविर में कुल 145 विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन,

वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट, मुक्केबाज़ी और टेनिस जैसे नौ प्रमुख खेलों की गहन कोचिंग

प्राप्त की।

मुख्य अतिथि योगेश्वर दत्त ने विद्यार्थियों को संबोधित करते

हुए कहा कि बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए कठोर परिश्रम और त्याग अनिवार्य हैं। उन्होंने

कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों का संतुलन ज़रूरी है। यदि आपको ऊँचाइयों तक पहुंचना है,

तो अनुशासन और समर्पण जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा।

कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि शिविर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर

आधारित रहा, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता, खेल विज्ञान, सामूहिक

कार्य संस्कृति और जीवन कौशल को भी प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि खेल पोषण,

खेल मनोविज्ञान, शक्ति एवं कंडीशनिंग, इंजरी व पुनर्वास जैसे विषयों पर विशेषज्ञों

द्वारा कक्षाएँ संचालित की गईं। योग और तैराकी जैसे सत्रों ने शारीरिक रिकवरी में भी

सहायता की।

खिलाड़ियों का मूल्यांकन प्री-टेस्ट व पोस्ट-टेस्ट से किया

गया, जिसमें गति, लचीलापन, शक्ति और सहनशक्ति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया। शिविर

के दौरान बिल्ड-अप प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव भी मिला। कुलपति ने जानकारी दी कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में सभी खेलों

की टीमों का गठन होगा तथा एथलेटिक्स में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हरियाणा

राज्य चैम्पियनशिप, स्कूल नेशनल और ओपन नेशनल को ध्यान में रखते हुए आवधिक प्रशिक्षण

योजनाएँ तैयार की जा रही हैं।

प्राचार्य डॉ. मौसमी घोषाल और खेल निदेशक संजय सारस्वत ने

भी शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित

किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक बालक व एक बालिका को विशेष पुरस्कार

प्रदान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top