Chhattisgarh

प्रधानमंत्री आवास योजना से पदमनी बाई को मिला आशियाना

79 वर्षीय पदमनी बाई को मिला आशियाना

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत तालदेवरी की पदमनी बाई पति स्व. गजराम साहू, उम्र 79 वर्ष, जो पूर्व में कच्चे मकान में निवासरत थीं। वर्ष 2022 में उनके पति के निधन के बाद मानसिक और आर्थिक रूप से वे अत्यंत परेशान होने लगी थीं। उनके सामने बड़ी समस्या अपने कच्चे मकान को पक्का करने की थीं। इसी परेशानी से जुझती हुई श्रीमती पदमनी बाई के सामने शासन की महत्वकांक्षी “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ तो आशा की नई किरण और रोशनी से उनका घर जगमगा उठा।

पदमनी बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से प्रथम किश्त के रूप में 40,000 की राशि सीधे उनके खाते में प्राप्त हुई, जिससे उन्होंने मकान की नींव डाली। साथ ही साथ उन्हें मनरेगा से 90 दिवस की मजदूरी और शौचालय निर्माण की राशि भी प्राप्त हुई। दूसरी किश्त 60,000 और तीसरी किश्त 20,000 प्राप्त होने के बाद उन्होंने छत सहित पक्का मकान तैयार किया। शासन की योजनाओं से उन्हें न केवल आश्रय मिला, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान की अनुभूति भी हुई। वृद्धावस्था पेंशन योजना और महतारी वंदन योजना से भी पदमनी बाई को निरंतर सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही उन्हें उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन भी मिला है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित होने पर वह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को बार बार धन्यवाद देती हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top