Chhattisgarh

बारिश से खुले में रखा धान भीगा, सड़क क्षतिग्रस्त

बारिश से खुले में रखा धान भीगा, सड़क क्षतिग्रस्त हुआ, स्कूलों तक पहुंचा गंदा पानी

कोंडागांव, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में जारी लगातार बारिश से खुले में रखे धान भीग गए। जबकि नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी सीधे स्कूलों तक पहुंच गया। इतना ही नहीं बारिश से सड़क कट गया है। आज साेमवार काे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और कलेक्टर सड़कों पर उतरकर जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजारपारा की कक्षाओं में गंदे नाली का पानी भर गया। बारिश का सबसे अधिक प्रभाव कोंडागांव-नारायणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखा गया। सालों से उपेक्षित यह सड़क पहले से ही जर्जर थी और कुछ घंटों की बारिश ने इसकी एप्रोच सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह मार्ग बस्तर की ‘लाइफलाइन’ कहलाता है, क्योंकि रेल सुविधा न होने के कारण पूरा यातायात सड़क मार्ग पर निर्भर है। सड़क की इस स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदी गई लाखों क्विंटल धान मंडियों में खुले में रखे होने के कारण भीग गई । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और अन्य अधिकारी सड़कों पर उतरकर जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top