Haryana

सिरसा: बरसात से मंडियों में खुले में पड़ा धान भीगा

कालांवाली अनाज मंडी में खुले पड़ा धान।

सिरसा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले में मंगलवार बाद दोपहर हुई बरसात से मंडियों में पड़ा हजारों क्विंटल धान भीग गया है। किसानों का कहना है कि किसान तेजी से अपनी फसल काटकर मंडी में ला रहे हैं लेकिन मंडियों में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। बरसात के कारण जिले की कालांवाली मंडी सहित कुछेक अन्य मंडियों में धान की खरीद नहीं हुई। किसानों ने बताया कि कालांवाली की अतिरिक्त मंडी में खुले में पड़ा हजारों किवंटल धान भीग गया। उल्लेखनीय है कि कालांवाली अनाज मंडी में अब तक करीब 40 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें 18 हजार क्विंटल धान की खरीद हुई है।

मात्र 3700 क्विंटल धान का उठान हुआ है। इसके चलते खुले आसमान तले पड़ा हजारों क्विंटल धान मंडी में भीगने से किसान मजदूर और व्यापारियों को नुकसान हुआ है।

उधर, डबवाली के तहसीलदार ने क्षेत्र के गांवोंं बरसात से खराब हुई फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को बताया कि दो दिन पूर्व तेज आंधी के साथ हुई बरसात से फसलें खराब हो गई हैं, इसका किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसान नेता राकेश फोगडिय़ा ने बताया कि तहसीलदार ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बरसात से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। किसानों ने बताया कि धान की फसल जमीन पर बिछ गई है और इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। किसानों ने कहा कि नरमा-कपास पहले ही खराब हो चुका है और अब बची हुई धान की फसल भी बरसात व आंधी की भेंट चढ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top