
नाहन, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिक्षा के क्षेत्र में पच्छाद की बेटी वैशाली शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में आयोजित हुई देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाने वाली नीट को उन्होंने प्रथम प्रयास में ही पास कर लिया और अब उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश मिल गया है। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही वैशाली ने अपनी +2 तक की पढ़ाई कैरियर एकेडमी नाहन से की थी। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में जगह बनाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया था।
वैशाली ने अपनी सफलता पर कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। उनका सपना है कि डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए योगदान दें। वैशाली के पिता सुरेश शर्मा शिक्षा विभाग में इतिहास के प्रवक्ता हैं, जबकि माता वर्षा शर्मा गृहिणी हैं।
वैशाली का कहना है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बिना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
