HimachalPradesh

छात्राओं से छेड़खानी मामले में पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने की सख्त कार्रवाई की मांग

छात्राओं से छेड़खानी मामले में पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने की सख्त कार्रवाई की मांग

नाहन, 25 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में दो दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विधायक रीना कश्यप ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा हैं, बल्कि यह छात्राओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उन्होंने कहा, मैं इस निंदनीय घटना की घोर भर्त्सना करती हूं और पीड़ित बेटियों तथा उनके परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी हूं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश का माहौल है और लोगों ने भी दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top