BUSINESS

पेस डिजिटेक लिमिटेड का आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 208-219 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के लिए कंपनी का जारी लोगो का प्रतिकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दूरसंचार समाधान प्रदाता कंपनी पेस डिजिटेक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 26 सितंबर को खुलेगा। इसमें निवेशक 30 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 208–219 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

पेस डिजिटेक लिमिटेड के मुताबिक उसका आईपीओ 26 सितंबर को खुलकर 30 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस इश्‍यू के लिए मूल्‍य का दायरा 208–219 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ये आईपीओ एक नया इश्यू है, जिसका कुल मूल्य 819.14 करोड़ रुपये है। निवेशक इसमें न्यूनतम 68 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 68 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। निर्गम का कुल आकार 819.15 करोड़ रुपये का है, जिसमें 3,74,04,018 नए शेयर शामिल हैं। इस इश्‍यू में बिक्री के लिए प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) शामिल नहीं है।

पेस डिजिटेक लिमिटेड नए निर्गम से प्राप्त 630 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की सहायक कंपनी पेस रिन्यूएबल एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए पूंजीगत व्यय की ओर निर्देशित के लिए करेगी, ताकि महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के साथ एक परियोजना के बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित की जा सके, जबकि शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top