
जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार छात्राओं में जागरुकता निर्माण गतिविधियों के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. परवीन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण के गहरे सम्बन्ध, प्रदूषण की बढ़ती चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है और युवाओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया भर में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया और इस वर्ष के विश्व ओजोन दिवस की थीम विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत के संरक्षण के लिए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की जरूरत है तथा स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल अपने घर बल्कि कालेज परिसर एवं आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अलका बोहरा ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण आज की सबसे बड़ी आवश्यकताएं हैं और छात्राओं को इनके प्रति सजग रहना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सतीश
