HimachalPradesh

मंडी के करसो अस्पताल का आक्सीजन प्लांट हुआ शुरू, मरीजों को मिलेगी सुविधा

करसोग अस्पताल में लगा आक्सिजन प्लांट।

मंडी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के करसोग अस्पताल में मरीजों को अब आक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रभावी प्रयासों से अस्पताल के आक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया है। यह प्लांट तकनीकि कारणों से लंबे समय से बंद पड़ा हुआ था।

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डाॅ. गोपाल चौहान ने बताया कि इस आक्सीजन प्लांट के शुरू होने से अब अस्पताल को प्रतिदिन 100 सिलेंडर के बराबर आक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आक्सीजन प्लांट की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक है और इसकी क्षमता 500 लीटर प्रति घंटा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह आक्सीजन प्लांट तकनीकि कारणों से बंद हो गया था लेकिन अब राज्य सरकार के प्रभावी प्रयासों से इसे फिर से चालू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आक्सीजन प्लांट के शुरू होने के उपरांत अब आक्सीजन पाइप लाईन के माध्यम से अस्पताल के सभी वार्डो को जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल के लिए मंडी से आक्सीजन सिलेंडर भरकर लाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्लांट के शुरू होने से अस्पताल के आपातकालीन और सांस की बीमारियों से संबंधित मरीजों को सुविधा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top