
जयपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डाॅ. गौरव सैनी ने सोमवार को नगरीय विकास कर, गृह कर तथा विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए वार्डवार आयोजित किए जा रहे शिविरों के सफल संचालन तथा उत्कृष्ट राजस्व वसूली के लिए सभी संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में वित्तीय सलाहकार उपायुक्त राजस्व (प्रथम) अशोक कुमार शर्मा, सभी जोन उपायुक्त, मुख्यालय एवं जोन के राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित स्पैरो टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आयुक्त ने कहा कि निगम की आय का प्रमुख स्रोत राजस्व अर्जन है, इसलिए टारगेट ओरिएंटेड होकर कार्य करें। कैंपों के सफल संचालन, उत्कृष्ट राजस्व वसूली के लिए वार्ड पार्षद, जन-प्रतिनिधिगण, व्यापार मंडलों, विकास समितियों का भी सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। सभी राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय, सामूहिक प्रयास, सही माॅनिटरिंग के साथ कार्य करें। आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायदारों पर भी कार्रवाई करें। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 15-15 दिन के अंतराल में आयोजित किए जाने वाले वार्डवार शिविरों के अंतर्गत मिशन मोड पर कार्य किया जाना चाहिए। कैंप में मौके पर प्रस्तुत आपत्तियों का उसी दिन निस्तारण आवश्यक रूप से किया जाए।
उपायुक्त राजस्व (प्रथम) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि समग्र सर्वे कैंप प्रत्येक वार्ड में 15 दिन निर्बाध रूप से आयोजित किए जायेंगे। कैंप दिवस से दो दिन पूर्व संबंधित वार्ड में प्री-कैंप आयोजित किए जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा 18 जून 2025 से नगरीय विकास कर एवं गृह कर में विभिन्न रियायतें दी गई हैं। जिसके क्रम में राजस्व वसूली की अभिवृद्धि करने तथा नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी जोन में वार्डवार शिविर आयोजित किए जायेंगे तथा अगस्त माह में भी रिपीट कैंप आयोजित किए जायेंगे। कैंप की शुरुआत 1 जुलाई से सभी जोन में एक साथ होगी। कैंप का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
नगर निगम ग्रेटर द्वारा 15 मई 2025 से निरंतर समग्र सर्वे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जो कि 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जायेंगे। इन कैंपों में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार स्थित समस्त संपत्ति धारकों से नियमानुसार शत-प्रतिशत नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए समस्त संपत्तियों के सर्वे, री-सर्वे, अपडेशन एवं आपत्ति निराकरण, बिल वितरण तथा जियो-टैगिंग का कार्य किया जा रहा है।
संपत्ति धारकों को लाने होंगे संपत्ति से संबंधित आवश्यक दस्तावेज-
समग्र सर्वे कैंप में संपत्ति धारकों को अपनी संपत्ति से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, बिल तथा आपत्तियों के संबंध में दस्तावेजों को साथ लेकर आना होगा। इसके साथ ही संपत्ति धारक बकाया नगरीय विकास कर एवं गृह कर की जानकारी तथा घर बैठे ही अपनी बकाया राशि का ऑनलाइन भुगतान वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त निगम द्वारा अधिकृत फर्म के टोल-फ्री नंबर 1800-572-8545 पर फोन कर संग्रहकर्ता को घर बुलाकर बकाया राशि जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संपत्ति धारक नगरीय विकास कर के बिल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी भी यूपीआई के माध्यम से नगरीय विकास कर का भुगतान कर सकते हैं।
1 जुलाई से 15 जुलाई तक यहाँ आयोजित किये जायेंगे समग्र सर्वे कैंप-
मुरलीपुरा जोन के वार्ड संख्या 4, 5 में बड़ारणा सब्जीमण्डी शिव मन्दिर के पास; विद्याधर नगर जोन के वार्ड संख्या 24 में ब्राह्मण महासभा सेक्टर-4 एवं वार्ड संख्या 26 में नारायण पार्क सेक्टर 1; झोटवाड़ा जोन के वार्ड संख्या 46 में पार्षद कार्यालय, गोकुलपुरा एवं वार्ड संख्या 47 में मार्बल मण्डी चैराहा, गोकुलपुरा; मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 68 में जनक पैराडाईज के पास न्यू साँगानेर रोड़ एवं वार्ड संख्या 69 में पार्षद कार्यालय, सेक्टर 24; साँगानेर जोन के वार्ड संख्या 89 में सामुदायिक केन्द्र जोन कार्यालय के पीछे एवं वार्ड संख्या 90 में घनश्याम बगरेट स्टेडियम; जगतपुरा जोन के वार्ड संख्या 107 में जगतपुरा जोन कार्यालय, नन्दपुरी अण्डरपास एवं वार्ड संख्या 108 में पार्षद कार्यालय; मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 128 में अयप्पा मन्दिर पानी की टंकी के पास एवं वार्ड संख्या 129 में पार्षद कार्यालय भास्कर पुलिया के नीचे समग्र सर्वे कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इसके पश्चात् 15 जुलाई से 31 जुलाई तक समस्त जोन के वार्डवार कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथा अगस्त के प्रथम पखवाड़े में जोन कार्यालय एवं द्वितीय पखवाड़े में निगम मुख्यालय पर रिपीट कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
