Madhya Pradesh

मप्र में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भोपाल में करेंगे प्रदर्शन

हड़ताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश संविदा आउटडोर स्वास्थ्य कर्मचारी आज (सोमवार को) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर, सपोर्ट स्टाफ, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, म सुरक्षाकर्मी, मल्टी टास्क वर्कर, सफाई कर्मी एवं अन्य सभी आउट सोर्स कर्मचारी शामिल होंगे।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, उसका निदान कैसे हो, इसके लिए आज भोपाल में प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मी भोपाल में एकजुट होकर प्रमुख मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए रणनीति बनाई गई है। इस आंदोलन की मुख्य मांग हैं कि आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन की तर्ज पर नीति आयोग बनाया जाए। विभाग में समकक्ष रिक्त पदों पर नियमित किया जाए। न्यूनतम वेतन 21000 रुपये किया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top