Uttar Pradesh

गुलजार के हमले में डेढ़ वर्षीय बच्चे की गई जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

सड़क पर जाम लगायें हुए भीड़
बच्चें मयंक को गोद में उठायें पिता

बिजनौर, 30 जून (Udaipur Kiran) | मंडावर थाना क्षेत्र के गांव कोहरपुर निवासी राजकुमार के दो साल के बेटे पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया, जब वह दादी के पास से खेलते हुए हर्षित 5 वर्ष व मयंक डेढ़ वर्ष खेलते खेलते घर से लगभग पांच साै मीटर खेतों की और निकल गये। जहां जंगल से निकले एक तेंदुए ने अचानक मयंक पर झपट्टा मारा और उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। हमने में मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई हर्षित किसी तरह वहां से भाग निकला।

बच्चों की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तेंदुआ जंगल में भाग चुका था | परिजन बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास गए जहां चिकित्सकों को ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव वालों ने बताया कई दिन से तेंदुए गांव में आसपास देखें जा रहे हैं। वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है | आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।

सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वन विभाग ने घटना के आसपास पिंजरा लगवा दिया है | उल्लेखनीय है कि जनपद में लगभग 2 साल में तेंदुए के 30 लोग शिकार बन चुके हैं। सैकड़ों की संख्या में लाेग घायल भी हुए हैं। वन विभाग लोगों काे जागरूक करते हुए पम्पलेट, वॉल पेंटिंग, सतर्कता अभियान चला रहा है। हालांकि इसके बावजूद गुलदार के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top