
भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर के छात्रों के अभिभावक तथा ग्रामीण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर के दुर्भावना पूर्ण आचरण से आक्रोशित होकर सोमवार से मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पठन पाठन बंद कर देंगे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर को शुक्रवार को लिखित आवेदन देकर इस सूचना दे दिया गया है। जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि बार बार कहने पर भी आपके द्वारा साजिश के तहत बालक विद्यालय में बालिकाओं को शिफ्ट करने के लिए अड़े हैं। जबकि लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में बालिका नहीं पढ़ती है। दूसरी ओर साजिश कर वर्ग छह से आठ के किसी भी बच्चों को पाठ्य पुस्तक नहीं दिया गया है।
बिना पाठ्य पुस्तक कैसी पढ़ाई। ग्रामीण कहते कि जब से शिक्षा विभाग के क्राईम एंड कंट्रोल पटना में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीशपुर का शिकायत किया गया है, तब से वे हमारे बच्चों के साथ भेदभाव कर रहें। साजिश कर हमारे बच्चों को मशाल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया गया। अब जब पदाधिकारी होकर मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों से भेदभाव कर रहें हैं तो क्यों ना हम सभी विद्यालय को ही बंद कर दें। इसलिए समस्या समाधान तक विद्यालय में ताला बंदी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
