
भोपाल/रायसेन, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में छह वर्षीय बच्ची से हुए दुष्कर्म के विरोध में आक्रोश लगातार तीसरे दिन भी थमता नहीं दिखा। सोमवार को हालात इतने बिगड़े कि दोपहर 12 बजे से करीब साढ़े तीन बजे तक मंडीदीप से भोपाल मार्ग पर 14 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दूसरी ओर, औबेदुल्लागंज की दिशा में भी ट्रैफिक सात किलोमीटर तक थम गया। हजारों वाहन कई घंटे फंसे रहे।
इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने करीब तीन बजे हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद सकल हिंदू समाज के प्रतिनिधियों ने एसीपी कमलेश कुमार खरपूसे को ज्ञापन सौंपा। बातचीत में उन्होंने आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगते हुए लोगों से चक्काजाम खत्म करने की अपील की। आश्वासन मिलने के बाद भीड़ धीरे-धीरे हटनी शुरू हुई। इधर, मंगल बाजार इलाके में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व स्कूली बच्चों ने भी सड़क पर बैठकर न्याय की मांग की। इस दौरान हालात काबू में करने के लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे।
यह है मामला
दरअसल, 21 नवंबर की शाम छह साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी 23 वर्षीय आरोपित सलमान उसे चॉकलेट का लालच देकर जंगल की ओर ले गया और दुष्कर्म कर फरार हो गया। बच्ची रोती-बिलखती मिली, जिसके बाद उसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार है लेकिन आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है और 85 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कई कस्बों में रहा बंद, लोगों में उबाल
इस घटना को लेकर औबेदुल्लागंज, चिकलोद, गौहरगंज, सराकिया, मंडीदीप और रायसेन में सोमवार सुबह से ही लोग सड़कों पर उतर आए। रविवार को जहां युवाओं ने अनशन किया था, वहीं आज कई स्थानों पर बंद देखने को मिला। सराकिया में प्रदर्शन की तैयारी थी, लेकिन प्रशासन की समझाइश से लोग शांत हुए।
लाठीचार्ज के बाद खुलना शुरू हुआ जाम
जब भीड़ बार-बार समझाने के बावजूद हटने को तैयार नहीं हुई तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। थोड़े समय के लिए लोग पीछे हटे, पर फिर सड़क पर बैठ गए। अंततः आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद 3.30 बजे जाम खोलना शुरू किया गया। ट्रैफिक को पूरी तरह सामान्य होने में करीब दो घंटे लग गए।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे अस्पताल
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल जाकर बच्ची की स्थिति जानी और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और केस फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत