
भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन कर बस स्टैंड में राहुल गांधी का पुतला फूंकाहमीरपुर, 01 सितंबर (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सोमवार को राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों ने सोमवार को बस स्टैंड के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला भी फूंका।
भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए जिस तरह की टिप्पणी की गई, वह अत्यंत आपत्तिजनक और असहनीय है। राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा कि मंच से इस तरह की बातें करना भारतीय संस्कृति और राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है। कांग्रेस नेता की गई टिप्पणी अशोभनीय है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सर्वाेच्च पद पर हैं और उनकी मां के लिए अपमानजनक टिप्पणी करना पूरे देश की जनता का अपमान है। जिसके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में मुख्यालय के बस स्टॉप पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, चेयरमैन कुलदीप निषाद, ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, कुरारा चेयरमैन आशारानी कबीर, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष संध्या वर्मा, नीलम बाजपेई, राधा चौरसिया, बउआ ठाकुर, नीलम निषाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
