
कोरबा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आज मंगलवार की सुबह विद्युत गृह स्कूल क्रमांक 1 के समीप झाड़ियों में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर और अन्य अंग मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे।
गौ सेवकों और हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और उन्होंने पूरे मामले को गौ हत्या से जुड़ा होने का संदेह जताया है। कुछ दिन पूर्व उरगा थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति गौ मांस के साथ पकड़ा गया था।
गौ सेवकों ने सावन माह में गौ हत्या को लेकर आक्रोश जताते हुए काठोर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
