Uttar Pradesh

तालाब पर अतिक्रमण और गंदगी काे लेकर नागरिकों में आक्रोश

मीरापुर बसही के तालाब की फोटो

वाराणसी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मीरापुर बसही ग्राम के तालाब पर अतिक्रमण और गंदगी के मामले में क्षेत्रीय नागरिकों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

मीरापुर बसही निवासी साहिल सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में एक वृहद तालाब था। कुछ वक्त से तालाब गंदगी और अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है। तालाब के आसपास प्लॉटिंग कराई जा रही है। तालाब में कूड़ा कचरा फेंक कर उसे गंदा कर दिया गया है। वर्षा के पानी के अलावा उसमें भीतर का जल भी नहीं है।

इस कब्जे काे लेकर स्थानीय लोगों के नाराजगी जताई। लाेगाें ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की गई है, ताकि आम जनता काे इस तालाब के पानी का लाभ मिल सके। तालाब के लिए वाराणसी के जिला प्रशासन से कई बार कहा गया। कुछ लोगों के प्रयास से तालाब के स्वच्छता का कार्य भी हुआ लेकिन तालाब अपने मूल स्वरूप में नहीं लाया जा सका। तालाब का खाेया स्वरूप वापस लाने के लिए सरकार

के प्रयास की दरकार है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top