
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में पीतल कारोबारी की फर्म में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को चोरी के शक में थाना क्षेत्र की मंडी चौक चौकी इंचार्ज ने हिरासत लेकर तीनों की पिटाई की। बाद में छोड़ने के नाम पर तीनों से रूपये मांगे। पुलिस की हिरासत से बाहर आए तीनों लोग गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कार्यालय में हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने तीनों की बात सुनी और आज शाम चौकी इंचार्ज राजकिशोर को तलब कर निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सदर कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी को भी फटकार लगाई।
मंडी चौक निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की फर्म में मूंढापांडे निवासी अनीस, रोहताश व एमडीए निवासी हिमांशु काम करते हैं। बताया कि पीतल कारोबारी की फर्म से कुछ सामान गायब हो गया। कारोबारी ने तीनों पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए मंडी चौक चौकी इंचार्ज राजकिशोर को 17 नवंबर को शिकायती पत्र दिया। चौकी इंचार्ज ने उसी दिन तीनों को फोन करके चौकी बुला लिया। आरोप है कि चौकी के अंदर तीनों को बैठाकर पूछताछ करने के नाम पर पीटा। जब उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार नहीं की तो छोड़ने के नाम पर रुपये मांगे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने रात में ही तीनों को छोड़ दिया।
गुरुवार को तीनों एसएसपी सतपाल अंतिल के पास कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने अपनी आपबीती बताई। यह सुनकर एसएसपी भड़क गए। उन्होंने सीओ सुनीता दहिया, इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। तीनों का पुलिस से आमना-सामना कराया। एसएसपी ने पहले सीओ से पूछा तो सीओ ने कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर का नंबर आया तो उन्होंने भी इस प्रकरण में जानकारी होने से इन्कार किया। जिस पर एसएसपी ने दोनों की फटकार लगाई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मामले में मंडी चौक पुलिस चौकी के प्रभारी राजकिशोर को निलंबित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल