Uttrakhand

मंशा देवी और चंडी देवी पर भीड़ प्रबंधन के लिए चौकी सृजित

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल

हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंशा देवी मंदिर दुर्घटना के बाद अब भीड़ प्रबंधन के लिए मंशादेवी एवं चंडी देवी मंदिर के लिए अलग से देखरेख पुलिस चौक सृजित की गई है। आउट पोस्ट के लिए प्रभारी सहित पुलिस स्टॉफ की तैनाती की गई। भीड़ प्रबंधन सहित शांति व्यवस्था बनाए रखने की चौकी की जिम्मेदारी होगी।

मंशा देवी मंदिर व चंडी देवी मंदिर में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए मां मंशा देवी एवं चंडी देवी मंदिर परिसर में सुव्यवस्थि यात्रा के सुचारू संचालन, भीड़ प्रबंधन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी सृजित करने के आदेश जारी किये गये हैं।

प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल की सूची जारी करते हुए दोनों आउट पोस्ट की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी सिटी पंकज गैरोला के सुपुर्द की है। आउट पोस्ट चौकी मां मंशा देवी में 01 उप निरीक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 होमगार्ड , 01 सशस्त्र गार्द व आउट पोस्ट चौकी मां मंशा देवी में 02 हेड कांस्टेबल, 01 कांस्टेबल, 02 होमगार्ड, 01 महिला होमगाड की तैनाती की गयी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top