
नई दिल्ली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । अडाणी दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (डीपीएल टी20) 2025 में खेल की गति को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स के कप्तान सिद्धांत शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेले गए डीपीएल के 12वें मुकाबले के बाद हुई।
डीपीएल की आचार संहिता के अनुसार टीमों के लिए न्यूनतम ओवर गति बनाए रखना अनिवार्य है। निर्धारित समय में ओवर पूरे न कर पाने के कारण टीम के कप्तान को मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भुगतना पड़ा। यह इस सीजन में आउटर दिल्ली टीम का पहला ऐसा मामला है।
टूर्नामेंट अधिकारियों ने कहा कि समयबद्धता का पालन न करने पर भविष्य में और कड़ी सजा दी जा सकती है, जिसमें कप्तान पर मैच प्रतिबंध भी शामिल है। यह कदम टूर्नामेंट में अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
