Bihar

पूर्वी चंपारण के पड़ोसी नेपाल के वीरगंज में डायरिया का प्रकोप

रक्सौल में बैठक करते स्वास्थ्यकर्मी

-रक्सौल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पूर्वी चंपारण,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले से सटे नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज शहर में डायरिया के प्रकोप के कारण रक्सौल सहित सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल है। नेपाल के इस शहर में अब तक डायरिया से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 250 से अधिक लोग बीमार हैं और उनका इलाज जारी है।

वीरगंज में डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर रक्सौल अनुमंडल अस्पताल ने विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि खुली सीमा और सीमा पार से निरंतर आवाजाही के कारण रक्सौल और आसपास के क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

उन्होंने कहा कि डायरिया एक जानलेवा बीमारी है जो पानी जैसे दस्त के कारण शरीर में पानी और नमक की कमी से खतरनाक साबित हो सकती है।डॉ. कुमार ने डायरिया से बचाव का उपाय बताते कहा कि इससे बचाव के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पीना जरूरी है। दूषित भोजन से बचें, व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करें और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखें। हाथों की नियमित सफाई और उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीना सबसे कारगर उपाय है।

उन्होने बताया कि रक्सौल अनुमंडल अस्पताल ने सभी चिकित्सकों, जीएनएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को डायरिया के लक्षण, बचाव और प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

डायरिया से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, जिंक, मेट्रोज़िल और पैरासिटामोल उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए विशेष अभियान भी शुरू कर दिया है। विभाग ने अपील की है कि आसपास डायरिया के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top