Uttar Pradesh

आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों का चयन

फतेहपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में नामांकन के उपरान्त विशेष प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए विशेष प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक अथवा वॉलंटियर का चयन किया जाना है।

सोमवार को जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने बताया कि विशेष प्रशिक्षक चयन की प्रक्रिया के तहत विशेष प्रशिक्षक (सेवानिवृत्त अध्यापक अथवा वॉलंटियर) के आवेदन फार्म विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रधानाध्यापक द्वारा चस्पा किया जायेगा। 05 से अधिक ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या पर विशेष प्रशिक्षण के लिए 01 विशेष प्रशिक्षक का चयन विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा किया जायेगा। विशेष प्रशिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक के चयन को वरीयता दी जायेगी, यदि सेवानिवृत्त अध्यापक की उपलब्धता नहीं हो पाती है तो सेवानिवृत्त अध्यापक के स्थान पर वॉलेन्टियर का चयन किया जायेगा। वॉलंटियर का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। वॉलंटियर के चयन में स्नातक के साथ डी०एल०एड०/ बी०टी०सी०/ बी०एड० उतीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी। विशेष प्रशिक्षक के रूप में वॉलंटियर के चयन के लिए ग्राम पंचायत का निवासी होना अनिवार्य है। विशेष प्रशिक्षक का चयन विद्यालय प्रबन्ध समिति की 04 सदस्यीय उप समिति द्वारा किया जायेगा। वॉलंटियर के चयन हेतु आयु सीमा दिनांक 01 जुलाई, 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकम 45 वर्ष निर्धारित है। विशेष प्रशिक्षक के चयन हेतु अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप एक प्रति विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक / इंचार्ज के पास तथा दूसरी प्रति बी०आर०सी० स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की जायेगी।

विशेष प्रशिक्षक की कार्य अवधि 31 मार्च 2026 तक होगी। विशेष प्रशिक्षकों को रू0 4000/- प्रतिमाह मानदेय विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा वहन किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top