Haryana

गुरुग्राम: महिला थाना में काउंसलिंग के लिए आए दो पक्षों में हाथापाई, पांच महिलाओं समेत 11 काबू

-पांच महिलाओं सहित 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला थाना में काउंसलिंग के लिए आए दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने पर दोनों पक्षों द्वारा पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हाथापाई करने वाली पांच महिला आरोपियों सहित कुल 11 आरोपियों को काबू किया गया है।

जानकारी के अनुसार 18 सितंबर गुरुवार को महिला थाना सेक्टर-51 गुरुग्राम में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस थाना सेक्टर-50 गुरुग्राम की पुलिस टीम को शिकायत दी। शिकायत के माध्यम से बताया कि पुलिस थाना महिला सेक्टर-51 में महिला सैल द्वारा लडक़ा व लडक़ी पक्ष को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। कॉउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष आपस में जोर-जोर से चिल्लाते हुए झगड़ते हुए हाथापाई करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा उनका बीच बचाव करने तथा उन्हें शांति से बात करने के लिए समझाया, परन्तु दोनों पक्षों के लोग नहीं माने और पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए इसे (शिकायतकर्ता महिला पुलिसकर्मी) को धक्का दिया, जिसके कारण इसे चोटें लगी। दोनों पक्षों द्वारा थाना में झगड़ा करने, पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाई। शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-50 में केस दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सेक्टर-50 की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाली पांच महिलाओं सहित 11 आरोपियों को सेक्टर-51 गुरुग्राम से काबू करके जांच में शामिल किया। आरोपियों की पहचान पूजा, सविता, सुबोध, रोहित, राहुल, मनीष, वेदराम, कमलेश, अनीता, विनीता व विशाल के रूप में हुई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top