
फर्रुखाबाद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में शनिवार को संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। 56 फरियादियों में से दो शिकायताें काे सुनकर अधिकारियाें ने उसका निस्तारण कर पीड़िताें काे न्याय दिलाया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 06, विकास विभाग की एक, विद्युत विभाग की दो, व अन्य विभागों की 14 शिकायतें कुल मिलाकर 56 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमे से दाे शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। 54 फरियादियों की शिकायतें अधर में लटक गई।
हालांकि जिलाधिकारी ने शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियो को दिए। इस अवसर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।————-
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar