
–अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री ने दी जानकारी
प्रयागराज, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले पूरे देश में एक सितम्बर को लाखों विद्यालयों में हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों को संकल्प दिलाया जाएगा। इस अभियान के तहत बच्चे हमारा विद्यालय, हमारा तीर्थ हैं, हमारी आत्मा का अभियान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। इसका संकल्प लेंगे।
यह जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ यूपी के प्रदेश महामंत्री डॉ संतोष कुमार शुक्ला ने गुरूवार को सिविल लाइन में भेंटवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी और शिक्षक अपने विद्यालयों को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखने की भी शपथ लेंगे। इस मौके पर शिक्षक और बच्चे विद्यालय की सम्पत्ति समय और संसाधनों को राष्ट्र धन मानते हुए उसका संरक्षण करने और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने की शपथ लेंगे। यह भी संकल्प लेंगे कि हम विद्यालय में ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जहां किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा और हम सभी समान भाव से सीखने और सीखने की ओर आगे बढ़ेंगे। हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मा विकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। यह भी संकल्प लेंगे कि हम सभी इस विद्यालय को एक संस्था नहीं बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज में भी हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत 7,000 से ज्यादा विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संयुक्त रूप से शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्राइमरी स्तर से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में जाकर अभियान भी चलाया जा रहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के इस अभियान को लेकर जेडी प्रयागराज मंडल ने भी विद्यालयों को संकल्प दिलाने का आदेश जारी किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
