Uttrakhand

त्रासदी में लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता: डीजीपी

देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शुक्रवार को हर्षिल, धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। रेस्क्यू कार्य में जुटी पुलिस एसडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा एजेंसियों को बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। डीजीपी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और घटना के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर चर्चा की ।

इसके बाद उन्होंने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस लाइन सभागार में रेस्क्यू में लगे पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा और अपदा प्रबंधन के संबंध में चर्चा परिचर्चा कर जरुरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बारिश व विषम भौतिक परिस्थितियों के बीच राहत व बचाव टीमें पूरी मशक्कत के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र से जल्द घायलों व फंसे लोगों को सुरक्षित एयर लिप्ट कराने के साथ-साथ हमें आपदा में लापता लोगों की खोज एवं बचाव कार्य पर फोकस करना है। लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाश करना हमारी प्राथमिकता है, इस दुखद त्रासदी में हम सभी को एक बेहतर समन्वय एवं कार्य योजना के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने हैं।

उन्होंने कहा कि इस दुखद व विनाशकारी आपदा के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां प्रसारित कर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र राजीव स्वरुप, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक पीके राय, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top