Jammu & Kashmir

हमारी रियासत हमारा हक को लेकर बारामूला में कांग्रेस का जोशीला कार्यकर्ता सम्मेलन

हमारी रियासत हमारा हक को लेकर बारामूला में कांग्रेस का जोशीला कार्यकर्ता सम्मेलन

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हमारी रियासत हमारा हक अभियान के तहत रविवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश पार्टी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने की, जिसमें उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी राज्य का सम्मान और राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखेगी। कार्यकर्ताओं ने तारिक हमीद कर्रा, पूर्व मंत्री ताज मोहीउदीन, हाजी अब्दुल राशिद डार और अन्य वरिष्ठ नेताओं का डाक बंगला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के उस वादे को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की राज्य का दर्जा हर हाल में बहाल किया जाएगा।

कर्रा ने कहा कि, हमारी रियासत, हमारा हक अभियान राज्य के गौरव और अधिकारों की वापसी के लिए है, जिसे केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को छीना था। जम्मू-कश्मीर की जनता से उनके संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार छीनकर सीधे केंद्र से शासन थोपा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्वाचित सरकार को काम तक नहीं करने दिया जा रहा, जनता के मत का अपमान हो रहा है और केंद्र सरकार को जल्द से जल्द लोगों के अधिकार और राज्य की गरिमा बहाल करनी चाहिए। राष्ट्रीय परिदृश्य पर बोलते हुए, कर्रा ने केंद्र की विदेश नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारत आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है, जो एक मजबूत वैश्विक आवाज होने के बावजूद अब राजनयिक संबंधों में पिछड़ रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ताज मोहीउदीन ने कहा कि केंद्र को संसद में किए गए वादे और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करते हुए राज्य का दर्जा तत्काल बहाल करना चाहिए। हाजी अब्दुल राशिद डार ने कहा कि राज्य की बहाली में देरी जनता को और अधिक संकट में डाल रही है। बारामूला डीसीसी अध्यक्ष मीर इकबाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि जिले के अन्य हिस्सों में भी जल्द ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top