
जम्मू, 30 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को सीमावर्ती ज़िला कुपवाड़ा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारी रियासत, हमारा हक़ आंदोलन के माध्यम से राज्य के अधिकारों की बहाली के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस आश्वासन को दोहराया कि जम्मू-कश्मीर की गरिमा और सम्मान को फिर से हासिल करने की लड़ाई जारी रहेगी। कर्रा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन कश्मीर में होना यह दर्शाता है कि राहुल गांधी ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा और न्याय के लिए एक निडर संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक अधिकारों और संस्थाओं पर हमला हो रहा है, जिसे भाजपा की जनविरोधी नीतियों ने और बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मोदी सरकार को जनता के सामने जवाबदेह बनाया गया है और भाजपा की भटकाव की रणनीति अब और नहीं चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का हजारों किलोमीटर पैदल चलकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनजागरण करना भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक मिसाल है। अमरनाथ यात्रा का उल्लेख करते हुए कर्रा ने कहा कि यह कश्मीरियों के लिए हमेशा आस्था का विषय रही है, लेकिन भाजपा सरकार इसे भी राजनीति का माध्यम बना रही है। उन्होंने पहलगाम घटना पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 26 निर्दोष लोगों की शहादत की जवाबदेही कौन लेगा?
सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल राशिद डार ने ज़मीनी स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही, वहीं पूर्व विधायक एडवोकेट इरफ़ान हाफ़ीज़ लोन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के नेतृत्व में राज्य का दर्जा बहाल कराने की लड़ाई को और तेज़ करेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
