Sports

हमारी योजना रन बनाने और साझेदारियां निभाने पर होंगी : जोमेल वारिकन

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेस्टइंडीज के उपकप्तान जोमेल वारिकन

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वेस्टइंडीज के उपकप्तान जोमेल वारिकन ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को बचाने के लिए उनकी योजना रन बनाने और साझेदारियां निभाने पर होंगी।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम 140/4 के स्कोर पर थी और भारत की पहली पारी के मुकाबले अब भी 378 रन पीछे है। ऐसे में साई होप (31*) और टेविन इमलाच (14*) पर टीम की उम्मीदें टिकी हैं।

वारिकन ने 83 रन देकर तीन विकेट झटके और दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह बहुत चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा है। पिच पर दूसरे दिन पहले की तुलना में ज्यादा टर्न दिखा, इसलिए हमें खुद पर नियंत्रण रखते हुए टिककर खेलना होगा। हमारी योजना यही है कि रन बनाए जाएं और साझेदारियां निभाई जाएं।”

बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने केएल राहुल, साई सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी को पवेलियन भेजा। उन्होंने भारत में गेंदबाजी की तुलना पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी स्पिन-फ्रेंडली परिस्थितियों से भी की।

उन्होंने कहा, “दिन 1 और 2 पर बहुत अनुशासन की जरूरत होती है। पाकिस्तान या बांग्लादेश में भी शुरुआत से टर्न मिलता है। भारत में भी आपको लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होती है और धैर्य रखना पड़ता है।”

वारिकन ने बताया कि दिल्ली की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं खेली। उन्होंने हाल में भारत की इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का हवाला देते हुए कहा, “मैंने उम्मीद की थी कि गेंद पहले दिन से ज्यादा टर्न करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां पहले दो दिन बल्लेबाजों के लिए अच्छे रहे हैं, जबकि तीसरे दिन गेंद ज्यादा घूमती है।”

उन्होंने कहा, “एक स्पिनर के रूप में यह थोड़ा निराशाजनक रहा, लेकिन क्रिकेट टीम गेम है। हमें तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी कर बोर्ड पर एक मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा।”

उपकप्तान ने बताया कि टीम को महान क्रिकेटरों ब्रायन लारा, सर विव रिचर्ड्स और सर रिची रिचर्डसन से प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा, “हमें उनसे बहुत सकारात्मक बातें मिलीं।

वारिकन ने कहा कि हमें अपने कौशल पर भरोसा रखना है, स्पष्ट गेम प्लान बनाना है और आत्मविश्वास बनाए रखना है। हम कल मैदान पर इसी मानसिकता के साथ उतरेंगे और मैच में वापसी की कोशिश करेंगे।

(Udaipur Kiran) दुबे

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top