
गाजियाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर स्थित राम लीला मैदान के जानकी सभागार में शनिवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महानगर इकाई ने एक संगाेष्ठी और शहीद जवानाें के परिवाराें का सम्मान समाराेह कार्यक्रम का आयाेजन किया। मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात वक्ताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की शौर्यगाथा का स्मरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि कारगिल के रणबांकुरों ने जो बलिदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों को सदा प्रेरणा देता रहेगा। हमें अपने शहीदों पर गर्व है और उनके परिवारों के सम्मान की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल विजय का नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस और बलिदान की भावना का पर्व है। इस अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान करके हम राष्ट्रभक्ति की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में गाजियाबाद महानगर के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं छात्र-युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच से शहीदों के परिजनों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने की।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
