
-वसई में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुंबई, 21 नवंबर, (Udaipur Kiran) । वसई विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और सुविधाओं के विकास में तेजी लाने के लिए प्रभाग समिति ‘आई’ के तहत वसई शहर के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को कई जरूरी विकास कार्यों का विधायक स्नेहा दुबे-पंडित के हाथों भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर स्नेहा दुबे-पंडित ने कहा कि वसई के लोगों की सुविधा, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन में आसानी, साफ-सफाई और इलाके के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देकर ठोस काम करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम वसई के लोगों को जो चाहिए, उसे देने के लिए सीधे काम कर रहे हैं। हमारा काम वादा करना नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष विकास करना है। इस भूमिपूजन से वसई को बेहतर सड़कें, बेहतर ड्रेनेज, आसान ट्रांसपोर्टेशन, ट्रैफिक के लिए साफ और सुरक्षित माहौल मिलेगा और वसई के डेवलपमेंट की रफ्तार भविष्य में और तेज गति से बढ़ेगी।इन विकास कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर प्रभाग समिति आई के अभियंता मनोज पाटील, भाजपा वसई विरार शहर जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, जिला सचिव नंदकुमार महाजन, वसई शहर मंडल अध्यक्ष गीतांजलि दरीवाला, मंडल महासचिव संतोष काकड, मुकुंद मुलये, मनमीत राऊत, सुचिता शेट्टी, अशोक मिश्रा, गिरीश राऊत, विलास चौधरी, प्रमीला गैर, अमित पवार, नितिन ठाकुर, निलेश भानुसे, योगेश भानुसे, अनिल राऊत, प्रथमेश वनमाली, किशोर वैती, साधना ताई, रंजना राणा, आदित्य वगल, जुबेर पठाण, अविनाश चावंडे, विजेता सुर्वे, थामी बाई, प्रमोद भोईर एवं काशीनाथ मथुरेकर सहित पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार