
– मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को ट्रांसफर किए 2081 करोड़ की राशि
भोपाल, 16 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि माताओं, बहनों और बेटियों को मान-सम्मान और उनका वाजिब हक दिलाने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। लाडली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने, सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और समृद्धि प्रदान करने के लिए हमारी सरकार द्वारा हर महीने बहनों के खातों में राशि भेजकर बहनों का रक्षाबंधन मनवाया जा रहा है। अगले महीने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाडली बहनों को 250 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा, जिससे ताकि बहनें उत्साहपूर्वक त्यौहार मना सकें।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सोमवार शाम को जबलपुर जिले के बेलखेड़ा गांव में लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश की लाडली बहनों सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के जरिये 2081 करोड़ रुपसे से अधिक की सम्मान एवं सहायता राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विरासत से विकास का संकल्प लिया है। जबलपुर क्षेत्र महारानी दुर्गावती, रानी अवंतीबाई जैसी वीरांगनाओं की धरती है। हमारी सरकार ने इन वीरांगनाओं के नाम पर योजनाएं चलाई हैं। इनका लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना ही हमारा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश सहित मध्य प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की जून माह की किश्त 1551 करोड़ 44 लाख रुपये अंतरित किये। योजनान्तर्गत लाडली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किश्त है। योजना में प्रत्येक लाडली बहना को प्रत्येक माह 1250 रुपये की राशि उनके बैंक खाता में अंतरित की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों की जिंदगी को बेहतर करने मध्य प्रदेश सरकार प्रति महीने साढ़े पंद्रह सौ करोड़ रुपये अंतरित करती है। पिछले डेढ़ साल में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि बहनों को दी गई है।
मुख्यमंत्री ने 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रुपये की राशि 27 लाख से अधिक बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि और मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में 6 हजार 821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भी सिंगल क्लिक से अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण करने के साथ ही करीब 22 करोड़ 44 लाख रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमि-पूजन किया।
मुख्यमंत्री की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बरगी विधायक नीरज सिंह के अनुरोध पर बेलखेड़ा में शासकीय महाविद्यालय प्रारम्भ करने और शहपुरा में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय व शासकीय कर्मचारियों के आवास भवन के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने शहपुरा में एसडीओपी की पदस्थापना की भी घोषणा की।
बहनों के आशीर्वाद से धन्य हुई जिंदगी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बहनों का आशीर्वाद मिल जाए तो जिंदगी धन्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाई अकेले अपने घर को गौरवान्वित करता है जबकि बहनें ससुराल और मायके दोनों घरों का गौरव बनती हैं। उन्होंने कहा कि माताएं और बहने घर-परिवार के लिए समर्पण करती हैं और परिवार में बच्चों को बड़ा करने में माताओं और बहनों की भूमिका देवतुल्य होती है। उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति रही है। हमारे यहां सात जन्मों की कसमों के साथ विवाह की रस्में होती हैं।
सबको पक्का आवास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गांव, पहाड़ और नगर में रहने वाले, कच्चे और टूटे छत के मकान में रहने वाले सभी लोगों को पक्का मकान देने का काम किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना से हमारी माताओं और बहनों की आंखों को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। गैस रिफिलिंग के तहत प्रदेश की 27 लाख से अधिक बहनों के खाते में भी आज 39.14 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर नल से जल पहुंच रहा है, इससे माताओं और बहनों को कुंए और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी लाने के कष्ट से निजात मिली है। मुख्यमंत्री ने बहनों के लिए प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सेना में भी बेटियों को बराबरी का दर्जा मिल रहा है।
गरीबों को मिल रहा निःशुल्क खाद्यान्न
मुख्यमंत्री ने रेडीमेड गारमेंट के माध्यम से व्यवसाय करने वाली बहनों को पांच हजार रुपये अलग से देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोदो-कुटकी खरीदने पर प्रति क्विंटल एक हजार रुपये का बोनस देना प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक करोड़ 33 लाख परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न देने का काम भी सरकार कर रही है। बच्चों की पढ़ाई, लिखाई की जवाबदारी सरकार निभा रही है। उन्होंने कहा कि अगले महीने मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सांदीपनि विद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यालयों में सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के साथ खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इंदौर की लाडली बहना गंगा द्वारा योजना की राशि से सिलाई मशीन व किराना दुकान के माध्यम से अर्जित आय से बेहतर जिंदगी जीने का जिक्र किया। उन्होंने एक ऐसी ही लाडली बहना सीता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सीता के बकरी पालन से उनकी जिंदगी बेहतर हो रही है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शामिल हुईं लाडली बहनों का पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव हाल ही में अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
हेलीपैड से सभा स्थल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ यादव का जनजातीय लोक नर्तकों ने वाद्ययंत्र बजाकर और जनजातीय लोक नृत्य कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनजातीय लोक नर्तकों के साथ स्वयं ढोल बजाया। मुख्यमंत्री का साफा-पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया और कामधेनु गाय की प्रतिमा भेंट की गई।
———————-
(Udaipur Kiran) तोमर
