Haryana

फरीदाबाद : आजादी रुपी धरोहर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : गौरव गौतम

जिलास्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते हरियाणा के खेलमंत्री गौरव गौतम। साथ है प्रशासनिक अधिकारीगण

खेलमंत्री ने सेक्टर-12 में किया ध्वजारोहण, बारिश के बीच मार्च पास्ट की ली सलामी

फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह हुआ। इसमें हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद मंत्री ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। बारिश के चलते पीटी-सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने पड़े। बच्चों की तैयारी धरी की धरी रह गई।कार्यक्रम से पूर्व मंत्री गौरव गौतम ने युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, इसलिए आजादी के इस दिन हम उन सभी महापुरुषों को नमन करते हैं और आजादी रुपी धरोहर की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और विकसित मॉडल की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने देश में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है और राज्य की खेल नीति के कारण हरियाणवी खिलाड़ी सर्वाधिक पदक जीत रहे हैं। मंत्री ने बताया कि सरकार ने पिछले एक वर्ष में बिना किसी खर्ची-पर्ची के 20 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं। गांवों में खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है, जो ओलिंपिक पदक विजेताओं को सर्वाधिक पुरस्कार राशि प्रदान करता है। समारोह में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हालांकि बारिश के खलल के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बावजूद देश प्रेम का जज्बा कम नहीं रहा। इस मौके पर जिला उपायुक्त विक्रम कुमार, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top