
कालांवाली में 22 जुलाई को दलित भरेंगे एकता की हुंकार
शाहाबाद में 26 को युवा लेंगे संविधान सम्मान का संकल्प
चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में प्रदेश के पांच जिलों में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत जनसभाओं का आयोजन करेगी। यह जनसभाएं दलित बाहुल्य क्षेत्रों में होंगी।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने रविवार को चंडीगढ़ में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को कालांवाली में दलित समुदाय हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में एकजुटता की हुंकार भरेगा तो 26 जुलाई को शाहाबाद में युवा संविधान सम्मान का संकल्प लिया जाएगा। कटारिया ने कहा कि दलित समुदाय अब विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति को समझ चुका है। दलित समुदाय को विपक्ष संविधान के नाम पर गुमराह करने की कोशिश में जुटा है। प्रदेश संयोजक कुलदीप बेलरखां ने बताया कि कुरुक्षेत्र में जिलावार बैठकों का दौर सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जोकि सायं चार बजे तक चला। दिनभर अलग-अलग जिलों के सरपंचों व गणमान्य लोगों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। आगामी कार्यक्रमों में दो अगस्त को रेवाड़ी, तीन अगस्त को मानेसर गुरुग्राम, नौ अगस्त को सिरसा और 10 अगस्त को इस्माईलाबाद कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
