कोकराझार (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिलांतर्गत फकीराग्राम ब्लॉक कांग्रेस के अंतर्गत प्रतापखाता मंडल के जगदीश मुसलिम पार्क में शनिवार की रात कांग्रेस का हमारा बूथ हमारी मांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के निर्देश पर राज्य भर में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कोकराझार जिला कांग्रेस के मीडिया विभाग के समन्वयक नूर जमाल शेख, जिला के सक्रिय कार्यकर्ता जहीरुल मंडल, जगदै मंडल, अध्यक्ष मोजाम्मिल हक, बूथ के अध्यक्ष अमीर हुसैन, सचिव अमीनुल इस्लाम, महिला बूथ की अध्यक्ष, सचिव और उक्त गांव के दो सौ से अधिक कांग्रेस समर्थकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस सभा में अपने क्षेत्र की सड़कों-गलियों, नाला-नाली और जलसिंचाई, बेरोजगारी की समस्या, वेंचर विद्यालय का प्रांतीयकरण, शिक्षक नियुक्ति, मूल्य वृद्धि रोकने की समस्या पर विस्तृत चर्चा की गई। एक प्रकार से चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए संगठनात्मक आधार को मजबूत कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
